“iPhone की छुट्टी करने आया OnePlus का Nord CE 3 Lite 5G: स्मार्टफोन, धमाकेदार फीचर्स के साथ

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है जो उन लोगों के लिए एकदम सही है जो बिना ज्यादा बजट खर्च किए एक शानदार स्मार्टफोन का अनुभव चाहते हैं। इस फोन में आपको एक शानदार डिज़ाइन, तेज प्रोसेसर, और एक दमदार कैमरा मिलता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन:

डिज़ाइन

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G एक स्टाइलिश और जबरदस्त स्मार्टफोन है। और इसका डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि प्लास्टिक का बना है, लेकिन ग्लॉसी फिनिश के कारण काफी प्रीमियम लुक लगता है। फोन के बैक पर इसका OnePlus का लोगो साफ दिखता है। और साथ ही दो कैमरे वर्टिकल अलइनमेंट में हैं, जो जबरदस्त लगते हैं।

बैटरी लाइफ

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मै 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो पूरा दिन चलने मै सक्षम है I और साथ ही 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो स्मार्टफोन को 30 मिनट्स मै चार्ज करता है I

कैमरा

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में एक अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है I जिसमे मुख्य कैमरा 108MP का दिया गया है और फ्रंट कैमरा 16MP का , जो सेल्फी और वीडियो रिकॉ र्डिंगके लिए जबरदस्त परफॉमेंस देता है I

रैम और स्टोरेज

वनप्लस के इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज दी है I जो स्मार्टफोन को काफी फ़ास्ट एंड स्मूथ कर देती है I

कीमत

जिसमें कंपनी ने 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 21,999 रुपये रखी है। इसको चाहे तो आप Flifkart, Amazon वेबसाइट से ले सकते है I

अन्य विशेषताएं:

डिस्प्ले:6.72 इंच का IPS LCD,
प्रोसेसर:Qualcomm Snapdragon 695 5G,
रैम:6GB या 8GB वेरिएंट्स में उपलब्ध।
Colours:Charcoal grey, Pastel lime
Processor:octa-core
Resolution:1800×2400 pixels
Operating system:Android 13